/financial-express-hindi/media/post_banners/gSKuWZeI3AaVwILFwids.jpg)
Image: Reuters
Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 485 रुपये की गिरावट के साथ 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी कि सोने की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है. पिछले दिन के कारोबार में यह 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
गुरुवार को चांदी का भाव भी 2,081 रुपये की गिरावट के साथ 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम था. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट रही जो लगातार चौथे कारोबारी सत्र की गिरावट को दर्शाता है.’’
SBI करने जा रहा है मेगा ई-नीलामी; घर, दुकान या प्लॉट खरीदने का अच्छा मौका
वैश्विक कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी दर्शाता 1,854 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी हुई थी. पटेल ने कहा कि यूरोप में वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आम आर्थिक गतिविधियों में मंदी के बीच सोने की कीमत में गिरावट जारी रही.