scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोने के भाव में नरमी, 51034 रु/10 ग्राम पर आई कीमत

Gold Rate, Silver Price Today: इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Rate, Silver Price Today: इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 26th october, silver price today, Gold falls Rs 59; silver tumbles Rs 753

Image: Reuters

Gold Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 753 रुपये की गिरावट के साथ 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,761 रुपये प्रति किलो रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों के भाव अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट दर्शाते हुए बंद हुए. सोना 1,901.30 रुपये प्रति औंस और चांदी 24.26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक के ऊंचा होने से सोने की कीमत कमजोर रही.’’

Advertisment

यशोवर्धन बिड़ला समेत 10 पर सिक्युरिटीज मार्केट में 2 साल का प्रतिबंध, IPO से जुटाई रकम के दुरुपयोग में SEBI का एक्शन

अगले कुछ दिन इस स्तर पर रह सकता है सोना

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए नये पैकेज पर ट्रम्प सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने से एशियाई बाजारों में सुबह सोना नरम था. उनका अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैश्विक बाजार में सोना 1885-1920 प्रति औंस और घरेलू बाजार में 50530-50900 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेगा.

Gold Price Silver Bullion Market