/financial-express-hindi/media/post_banners/w2h5MgnIE1WcTY08wEeb.jpg)
Image: Reuters
Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राजधानी में सोने का हाजिर भाव 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोने के दाम पिछले कारोबारी सत्र में 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. बुधवार को दिल्ली में चांदी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी का पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था.
बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की तेजी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के भाव क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रहे.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘बुधवार को दिन के आखिर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के संबंध में आने वाले फैसले से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता रही. निवेशकों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ओर से एक प्रोत्साहन पैकेज मिलने का इंतजार है.’’
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us