scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोना और 231 रु टूटा, चांदी की चमक भी फीकी

Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold Price Today 27 january, silver price today, Gold declines Rs 231; silver tanks Rs 256

Image: Reuters

Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राजधानी में सोने का हाजिर भाव 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोने के दाम पिछले कारोबारी सत्र में 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. बुधवार को दिल्ली में चांदी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी का पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की तेजी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के भाव क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रहे.

Advertisment

TCS बनी दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान IT कंपनी, टॉप 10 की लिस्ट में इन्फोसिस, HCL और विप्रो ने भी पाई जगह

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘बुधवार को दिन के आखिर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के संबंध में आने वाले फैसले से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता रही. निवेशकों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ओर से एक प्रोत्साहन पैकेज मिलने का इंतजार है.’’

Gold Price Silver Bullion Market