scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोना 194 रु टूटा, अब इतना हुआ 10 ग्राम का भाव

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी की कीमत में भी सोमवार को 933 रुपये की गिरावट आई.

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी की कीमत में भी सोमवार को 933 रुपये की गिरावट आई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 28 september 2020, silver price today, Gold declines Rs 194, silver also tanks Rs 933

Image: Reuters

Gold Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 194 रुपये गिरकर 50449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसका कारण सोने की कमजोर वैश्विक कीमतें रहीं. पिछले ट्रेड में सोना 50643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत में भी सोमवार को 933 रुपये की गिरावट आई और यह 59274 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले के ट्रेड में चांदी का भाव 60207 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में कमजोरी के बावजूद वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें कम हुईं, जिसके कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 194 रुपये गिर गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट रही और इनका भाव क्रमश: 1,857 डॉलर प्रति औंस और 22.70 डॉलर प्रति औंस रहा.

Advertisment

फेस्टिव सीजन के लिए Amazon ने कसी कमर, हाई डिमांड को पूरा करने के​ लिए बढ़ा रही डिलीवरी नेटवर्क

Gold Price Silver Bullion