/financial-express-hindi/media/post_banners/SIIvNqVMqIT8jUorooBA.jpg)
Gold prices are nearly 10 per cent off from its record high level following the news developments around COVID-19 vaccine
Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 185 रुपये तेज होकर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. इसकी वजह वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में आई तेजी रही. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,572 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में भी सोमवार को तेजी रही.
वैश्विक बाजारों की तेजी का समर्थन पाकर दिल्ली सराफा बाजार में भी चांदी का भाव 1,322 रुपये उछलकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले दिन यह 66,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय ​कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,885 डालर प्रति औंस पर रहा, वहीं चांदी भी मजबूती के रुख में रहकर 26.32 डॉलर प्रति औंस पर रही. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में नरमी के चलते सोने के दाम में बढ़त हासिल हुई है. कोरोना वायरस के नये रूप और लॉकडाउन की चिंता को लेकर सोने में तेजी आई है.’’
TCS का मार्केट कैप पहली बार 11 लाख करोड़ के पार, RIL के बाद बनी दूसरी कंपनी
2021 में सोने में और उछाल का अनुमान
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और नये प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच 2021 में भी सोना 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है. वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक और सामाजिक अनिश्चितताओं के कारण सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प बनकर उभरा. सोने की कीमत अगस्त में एमसीएक्स पर 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,075 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us