/financial-express-hindi/media/post_banners/oiYLLE3witpwxwBmuPlx.jpg)
Image: Reuters
Silver, Gold Rate Today in India: सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें 103 रुपये बढ़कर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत वैश्विक ट्रेंड और रुपये में आई गिरावट से सोने की खरीद को बल मिला. इससे पिछले ट्रेड में सोना 51183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार को चांदी की कीमत 793 रुपये बढ़कर 62155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी 61362 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि सोने की मजबूत वैश्विक कीमतों और रुपये में गिरावट से मिले समर्थन से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 103 रुपये बढ़ गया. सोमवार को रुपया 32 पैसे टूटकर 74.42 (प्रोविजनल) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1885 डॉलर प्रति औंस चल रहा था और चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर ट्रेड कर रही थी. सोने की कीमतों में तेजी आने की अन्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर अनिश्चितता और यूरोप में कोविड19 के बढ़ते मामलों से एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us