/financial-express-hindi/media/post_banners/9bn94FghSeAvTejwe52j.jpg)
Image: PTI
Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में साल के आखिरी दिन सोने के भाव में तेजी रही. गुरुवार को सोने की कीमत 235 रुपये की बढ़त के साथ 49,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
गुरुवार को चांदी की कीमत भी 273 रुपये बढ़कर 67,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले दिन यह भाव 67,710 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के ही भाव लगभग जस के तस रहे. सोने का भाव 1,894 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 26.52 डालर प्रति औंस रही.
2021: अकाउंट में तैयार रखें पैसे, अगले साल इन 5 सेक्टर के शेयरों दिख सकती है जोरदार तेजी
क्या है कारण
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिलेजुले वैश्विक संकेतों और महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के अभाव में सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई. महामारी की आशंका को लेकर चिंताओं ने सराफा कीमतों की मजबूती को समर्थन प्रदान किया.’’
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us