/financial-express-hindi/media/post_banners/vmJx6gd4v25uNOmG6Ije.jpg)
Globally, gold prices were supported by weak dollar and concerns about a surge in COVID-19 cases. Image: PTI
Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 481 रुपये की तेजी के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में सोने का भाव बढ़ा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी गुरुवार को 555 रुपये के उछाल के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची. पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका और यूरोपीय संघ की ओर से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी आई. कोविड-19 महामारी की वैक्सीन के मोर्चे पर भी महत्वपूर्ण पहल हुई है. इससे भी सोने के भाव को समर्थन मिला.’’
YONO SBI की सर्विस ठप, बैंक की ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और YONO लाइट इस्तेमाल करने की सलाह
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us