scorecardresearch

Gold, Silver Price Today: सोने की कीमत में 877 रु का उछाल, चांदी 69000 रु/किलो के पार

Gold Rate Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया.

Gold Rate Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 4th january, Silver Price Today, Gold gains Rs 877; silver jumps Rs 2,012

Image: PTI

Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया. सोने का हाजिर भाव 877 रुपये की तेजी के साथ 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मूल्यवान धातुओं की कीमतों में आई तेजी रही. इससे पिछले ट्रेड में सोना 49742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 2012 रुपये की बढ़त के साथ 69454 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले ट्रेड में यह 67442 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी की कीमत बढ़त के साथ क्रमश: 1935 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.

अर्थव्यवस्था में आ रहा सुधार! मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रिकवरी, दिसंबर में कंपनियों के उत्पादन में आई तेजी

Gold Price Silver Bullion