/financial-express-hindi/media/post_banners/SkCszXJPyjnx3HjCAuJz.jpg)
Image: PTI
Gold Price Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया. सोने का हाजिर भाव 877 रुपये की तेजी के साथ 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मूल्यवान धातुओं की कीमतों में आई तेजी रही. इससे पिछले ट्रेड में सोना 49742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 2012 रुपये की बढ़त के साथ 69454 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले ट्रेड में यह 67442 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी की कीमत बढ़त के साथ क्रमश: 1935 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.