/financial-express-hindi/media/post_banners/FmLGvp6BXAnckKadWP2W.jpg)
Bullion prices traded under pressure with recovery in US long term bond yields. Image: Reuters
Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसकी वजह रुपये के मूल्य में गिरावट आना रही. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी मंगलवार को 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.