scorecardresearch

Gold, Silver Price Today: सोना एक दिन में 714 रु सस्ता, फिर 50000 रु पर आया प्रति दस ग्राम भाव

Gold, Silver Rate Today: सोने के भाव में इस गिरावट की वजह वैश्विक भाव में कमी आना है.

Gold, Silver Rate Today: सोने के भाव में इस गिरावट की वजह वैश्विक भाव में कमी आना है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 7th january, Silver Price Today, Gold plunges Rs 714, silver declines Rs 386

पिछले ट्रेड में सोने का हाजिर भाव 51049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price Today in India: राजधानी दिल्ली में सोना एक बार फिर 50 हजारी हो गया है. गुरुवार को सोने के हाजिर भाव में 714 रुपये की कमी आई और यह 50335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में इस गिरावट की वजह वैश्विक भाव में कमी आना है. इससे पिछले ट्रेड में सोने का हाजिर भाव 51049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

गुरुवार को चांदी की कीमत में भी 386 रुपये की गिरावट आई और यह 69708 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पिछले ट्रेड में चांदी का भाव 70094 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,916 डॉलर प्रति औंस और 27.07 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.

Advertisment

इन शेयरों ने 5 साल में 8 गुना तक बढ़ाया पैसा, आगे भी दिखेगा दम; क्या आपने लगाया है पैसा

Gold Price Silver Bullion