/financial-express-hindi/media/post_banners/t2SeesO1HbWbvBdQGySC.jpg)
Image: PTI
Gold Price Today in India: मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में 816 रुपये की तेजी आई और यह 49430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड्स हैं. सोने का भाव पिछले ट्रेड में 48614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी में 3063 रुपये की तेजी आई और यह 64361 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. पिछले ट्रेड में चांदी का भाव 61298 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में आई तेजी के चलते दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 816 रुपये बढ़ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती दर्शाता हुआ 1864 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
बर्गर किंग आईपीओ में अलॉट होने जा रहा है शेयर, ऐसे चेक करें स्टेटस
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, कोविड19 के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव को लेकर विभिन्न फेड अधिकारियों के चिंता जताने के बीच सोने की कीमत बढ़ी हैं. इसके अलावा इस सप्ताह कोविड बिल को लेकर सकारात्मक उम्मीदों ने भी कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us