scorecardresearch

Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन गिरा सोने का भाव, चांदी की चमक भी फीकी

Gold Rate, Silver Price Today: सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर का चुनाव किए जाने के कारण गोल्ड के भाव गिरे हैं.

Gold Rate, Silver Price Today: सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर का चुनाव किए जाने के कारण गोल्ड के भाव गिरे हैं.

author-image
PTI
New Update
gold price today

In the first week of August, gold hit a record high of Rs 56,191 per 10 gram while silver scaled to a fresh all-time high of Rs 77,949 per kg

Gold, Silver Rate today in India: वैश्विक बाजाारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के भाव में गिरावट आई. गिरावट के बाद यह 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यह जानकारी HDFC Securities ने दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने के अलावा चांदी की कीमत भी लुढ़की है. चांदी आज 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले दिन चांदी का भाव 63,036 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,901 डॉलर (139597 रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) और 24.18 डॉलर (1775.62रुपये) प्रति औंस पर रहे. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के मुताबिक रुपये में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर है. निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर का चुनाव किया. इसकी वजह से डॉलर मजबूत हुआ जिससे सराफा कीमतों पर दबाव पड़ा.

Advertisment
Gold Price Silver Bullion Market