/financial-express-hindi/media/post_banners/QcxMLdig2uT972XivS1v.jpg)
एक्सपर्ट का मानना है कि कीमती धातुओं में अभी तेजी बनी रहेगी और जल्द ही सोना 53,000 और चांदी 70,000 का स्तर छू लेगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/M8e9vOIKvL66qlHa6drk.jpg)
gold price today: सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. ग्लोबल मार्केट में शानदार तेजी की बदौलत घरेलू स्तर पर सोना 52,435 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड टॉप पर पहुंच गया. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना 1,981.10 डॉलर प्रति औंस के अबतक के नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने के भाव 52,414 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे थे. इसके अलावा, चांदी भी 8 साल के टॉप पर पहुंच गई और इसका भाव 67,560 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. एक्सपर्ट का मानना है कि कीमती धातुओं में अभी तेजी बनी रहेगी और जल्द ही सोना 53,000 और चांदी 70,000 का स्तर छू लेगी.
MCX पर सोना अगस्त वायदा 200 रुपये यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 52,300 पर जबकि चांदी सितंबर वायदा 976 रुपये यानी 1.49 फीसदी ऊपर 66,504 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. आज की तेजी के साथ सोने की कीमतों में मार्च के निचले स्तर से 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
एंजल ब्रोकिंग के डीवीपी कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि अमेरिका-चीन की बीज भू-राजनैतिक तनाव और डॉलर में कमजोरी से बुलियन खासकर सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. सभी प्रमुख करंसी की तुलना में डॉलर कमजोर होकर 93.60 के लेवल पर आ गया है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट है, जिसके चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने-चांदी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बुलियन की मौजूदा तेजी को देखते हुए गुप्ता का कहना है कि सोना जल्द ही 53,000 रुपये और चांदी 70,000 रुपये के लेवल को छू लेंगे.
ISI मार्क और हॉलमार्क के बावजूद प्रॉडक्ट की शुद्धता पर है शक? अब ऐप से करिए परख
चार महीने में दोगुने हुए चांदी के भाव
ट्रेडबुल्स सिक्युरिटी के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनॉलिस्ट भाविक पटेल का कहना है कि चांदी भी सोने की रैली के साथ बढ़ रही है. एमसीएक्स पर यह आल टाइम हाई से करीब 9.7 फीसदी दूर है. बता दें, चांदी की कीमत इस साल मार्च से लगभग दोगुनी हो चुकी हैं. मार्च में भाव 33,580 रुपये प्रति किलो पर थे.
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि बुलियन को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव है. निवेशकों की नजर कल रात आने वाले फेड मॉनिटरी पॉजिसी के नतीजों पर भी टिकी है. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 1.7 फीसदी चढ़कर 1963.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि हाजिर भाव 1.4 फीसदी बढ़कर 1969.76 डॉलर प्रति औंस पर हैं.