/financial-express-hindi/media/post_banners/hiPGXBVmwfYZWU4BItxj.jpg)
Gold Price Today in India: बुधवार को लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 347 रुपये बढ़कर 48758 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई तेजी रही. इससे पिछले ट्रेड में सोना 48411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
बुधवार को चांदी में भी 606 रुपये की तेजी आई और यह 65814 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी का कीमत 65208 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत तेज होकर 1854 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत मजबूत होकर 25.28 डॉलर प्रति औंस चल रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में ट्रेजरी सेक्रेटरी पद के नॉमिनी जैनेट येलन द्वारा कोविड19 से पैदा हुए आर्थिक संकट से लड़ने के लिए बड़े खर्च के प्लान की घोषणा करने के चलते सोने की कीमतों को बल मिला.