scorecardresearch

Gold Alert! सोने में निवेश को लेकर क्यों अलर्ट कर रहे हैं एक्सपर्ट, स्टेबल होने पर ही लगाएं दांव

Investment Strategy in Gold: सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है. सोने में निगेटिव ट्रेड आज भी जारी है.

Investment Strategy in Gold: सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है. सोने में निगेटिव ट्रेड आज भी जारी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold, Gold Prices today on 19 August 2020, How to trade in Gold, Gold Prices on MCX, invest in Gold, should you invest in gold, safe heaven, COVID-19 pandemic, pressure on equity market, stock market in bullish phase, pressure on gold prices, support to gold prices, MCX

Gold Prices Today: सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है. सोने में निगेटिव ट्रेड आज भी जारी है.

Gold, Gold Prices today on 19 August 2020, How to trade in Gold, Gold Prices on MCX, invest in Gold, should you invest in gold, safe heaven, COVID-19 pandemic, pressure on equity market, stock market in bullish phase, pressure on gold prices, support to gold prices, MCX Gold Prices Today: सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है. सोने में निगेटिव ट्रेड आज भी जारी है.

Gold Prices Today: सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है. सोने में निगेटिव ट्रेड आज भी जारी है. एमसीएक्स पर यह आज करीब 600 रुपये कमजोर होकर 53000 रुपये से नीचे आ गया. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना गिरावट के साथ 2000 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट भी अभी एक दो दिन सोने में निवेश को लेकर अलर्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार स्टेबल होने तक निवेशकों को इंतजार करना चाहिए. लंबी अवधि में सोने का आउटलुक बेहतर है, लेकिन गिरावट आने पर ही खरीददारी करने की सलाह है.

इस साल सोने ने 43% तक दिया रिटर्न

Advertisment

31 दिसंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अगस्त के पहले हफ्ते में सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी हर 10 ग्राम पर करीब 17 हजार रुपये या करीब 43 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से अभी सोने में करीब 3000 रुपये गिरावट आ चुकी है.

सोने में क्यों बना दबाव

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता का कहना है कि दुनियाभर के बाजारों में जिस तरह से हालिया तेजी आई है, कोरोना वायरस के चलते गिरावट रिकवरी हो गई है. अमेरिका में नैसडेक और एस एंड पी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर हैं. घरेलू बाजार भी उसी स्तर पर आ रहा है, जिस पर फरवरी 2020 के आस पास था. कई बाजार 7 महीने के हाई पर हैं. ऐसा ही रहा तो कंपनियों की अर्निंग के साथ जीडीपी के आंकड़े भी बेहतर होंगे. इसी वजह से सोने में मुनाफा वसूली देखने को मिली है. यह ट्रेंड अगले कुछ दिन जारही रह सकता है. इसलिए निवेशकों को सेोन में ट्रेंड स्टेबल होने का इंतजार करना चाहिए.

लांग टर्म के लिए नहीं है चिंता

हालांकि उनका यह भी कहना है कि लंबी अवधि के नजरिए से सोने में अभी तेजी जारी रहेगी. क्योंकि देखा जा रहा है कि कोविड—19 के मामले कुछ देशों में फिर से आने शुरू हो गए हैं. कई देश राहत पैकेज का एलान अभी कर रहे हैं, यानी अर्थव्यवस्थाओं पर से दबाव कम नहीं हुआ है. इस वजह से अभी सोने में खरीददारी देखने को मिलेगी. अच्छी बात यह है कि सोना कुछ डिस्काउंट हुआ है. यहां से कुछ और गिरावट आने पर निवेश का मौका बनेगा.

शॉर्ट टर्म में बिकवाली की सलाह

किस भाव पर बिकवाली: 54000 रुपये

स्टॉप लॉस: 54700 रुपये

लक्ष्य: 51500 रुपये

लांग टर्म में खरीददारी की सलाह

किस भाव पर खरीददारी: 48000 रुपये

स्टॉप लॉस: 45000 रुपये

दिवाली तक लक्ष्य: 55000 रु से 56000 रु

Gold Price