scorecardresearch

Gold: कोरोना संकट में रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न! 16 दिन में हर 10 ग्राम पर 4100 रु का फायदा, कीमतें 47000 के पार

कोरोना संकट में जहां दूसरे एसेट क्लास में लोगों के पैसे डूब रहे हैं, वहीं सोने ने रिटर्न देने में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

कोरोना संकट में जहां दूसरे एसेट क्लास में लोगों के पैसे डूब रहे हैं, वहीं सोने ने रिटर्न देने में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold, record return in gold, gold prices today 16 april 2020 updates, Gold MCX, experts bullish on Gold, gold as safe heaven, equity and mutual fund market crash, gold investment, सोना, गोल्ड

कोरोना संकट में जहां दूसरे एसेट क्लास में लोगों के पैसे डूब रहे हैं, वहीं सोने ने रिटर्न देने में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Gold, record return in gold, gold prices today 16 april 2020 updates, Gold MCX, experts bullish on Gold, gold as safe heaven, equity and mutual fund market crash, gold investment, सोना, गोल्ड कोरोना संकट में जहां दूसरे एसेट क्लास में लोगों के पैसे डूब रहे हैं, वहीं सोने ने रिटर्न देने में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

कोरोना संकट में जहां दूसरे एसेट क्लास में लोगों के पैसे डूब रहे हैं, वहीं सोने ने रिटर्न देने में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोना आज यानी 16 अप्रैल को पहली बार एमसीएक्स पर 47000 के पार निकलकर 47060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह सोने का रिकॉर्ड हाई है. इस साल अबअतक सोने का रिटर्न 23 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं सिर्फ अप्रैल के 16 दिनों में इसमें 7092 रुपये की तेजी आ चुकी है. खास बात यह है कि एक्सपर्अ अभी सोने को लोकर बुलिश हैं. उनका कहना है कि सोने में यह तेजी इस पूरे साल जारी रहेगी. जल्द सोना 50 हजार का स्तर पार करेगा.

16 दिन में 10 फीसदी रिटर्न

Advertisment

अप्रैल सोने के लिए बेहद शानदार बीत रहा है. सिर्फ 16 दिन में सोना करीब 4100 रुपये महंगा हो चुका है. 31 मार्च को सोने का भाव एमसीएक्स पर 42968 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज यह 47060 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से सोने ने सिर्फ 16 दिनों में निवेशकों को 10 फीसदी रिटर्न दे दिया है. 3 अप्रैल को सोना एमसीएक्स पर 43712 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि 7 अप्रैल को सोना अपने रिकॉर्ड हाई 45724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 13 अप्रैल को 46286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुआ. आज कल के बंद भाव से सोना 350 रुपये चढ़ा है.

क्यों आ रही है सोने में तेजी

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कोरोना संकट में गोलड की मांग सेफ हैवन के रूप में बढ़ी है. दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि जरूरत पड़ने पर यह तुरंत लिक्विडिटी उपलब्ध कराता है. इसलिए लोग सोने में जमकर निवेश कर रहे हैं. ग्लोबल स्तर पर सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरें घटाई हैं. इक्विटी मार्केट पर दबाव है. ग्लोबल इकोनॉमी रीसेशन के दौर में है. बड़े देश अपने अर्थव्यवस्था में पैसे डाल रहे हैं. ETF में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है. वहीं, सेंट्रल बैंक भी सोना खरीद रहे हैं. इन वजहों से सोने की कीमतों में तेजी आ रही है.

अभी सोना और होगा महंगा

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी एंड करंसी, अनु गुप्ता का कहना है कि सोने में यह तेजी अभी जारी रहने वाली है. ग्लोबल एजेंसियां कोरोना की वजह से मंदी की आशंका जता रही है. ऐसे समय में सोना सेफ हैवन बना रहेगा. निवेशकों को सलाह है कि वे गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बांड के जरिए सोने में निवेश कर सकते हैं. आने वाले दिनों में यह 50 हजार का लेवल पार करेगा.

Gold Price Mcx Gold Bond Scheme