/financial-express-hindi/media/post_banners/q7xCNdud7TkuJLiKJCsI.jpg)
Gold Prices Today: सोमवार को वायदा बाजार में सोने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया और कीमतें पहली बार 43 हजार के पार निकल गईं.
Gold Prices Today: सोमवार को वायदा बाजार में सोने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया और कीमतें पहली बार 43 हजार के पार निकल गईं.Gold prices Today On Record High: कोरोना वायरस से इक्विटी बाजारों पर दबाव और रुपये में कमजोरी से सोने में तेजी जारी है. सोमवार के कारोबार में वायदा बाजार में सोने ने अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इसकी कीमतें पहली बार 43 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल गईं. कारोबार में सोने ने 43600 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई टच किया. विदेशी बाजारों में भी सोने में शानदार तेजी बनी हुई है और यह 1,678.58 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में तेजी का भी घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों पर असर पड़ा है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है. इस वजह से सेफ हैवन के रूप में एक बार फिर सोने में निवेश बढ़ गया है. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी, हालांकि बीच में गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
44500-45000 रु तक जा सकता है भाव
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता का कहना है कि पिछले पूरे साल ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता और ईरान और यूएस के बीच टेंशन के चलते सोने में सेफ हैवन के रूप में जमकर निवेश हुआ. वहीं, कोरोना वायरस के चजते एक बार फिर सोने में तेजी का रुख है. चीन में कोरोना का मामला लंबा खिंच गया है, जिसका प्रभाव एशियाई बाजारों के साथ दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों पर भी पड़ा है. इससे निवेशक इक्विटी की बजाए सोने को तरजीह दे रहे हैं. कोरोना अभी भी पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं है, ऐसे में आगे भी इसका असर दिखेगा.
आगे की बात करें तो कोरोना के चलते चीन सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है. इसी वजह से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन सरकार प्रोत्साहन पैकेज देगी. इससे यह पता चलतास है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव बना रहेगा, जिसके चलते सोना सेफ हैवन के रूप में निवेश की पसंद बना रहेगा. शॉर्ट टर्म की बात करें तो इसमें 44500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक तेजी देखी जा सकती है.
एक हफ्ते में सोना 1800 रुपये महंगा
बीते एक हफ्ते की बात करें तो सोने की कीमतों में करीब 1800 प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं, आज इसमें फिर तेजी देखने को मिल रही है. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.64 फीसदी बढ़कर 48,615 प्रति किलोग्राम हो गई.
निवेशक क्या करें
हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि सोने में पिछले दिनों खासी तेजी आ चुकी है. आगे भी तेजी बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन मौजूदा भाव पर निवेशकों को नए निवेश से बचना चाहिए. सोने में अगर गिरावट आती है और यह 42 हजार के नीचे वापस जाता है तो 43500 का लक्ष्य बनाकर निवेश किया जा सकता है. सोने की बात करें तो लंबी अवधि का आउटलुक बेहतर दिख रहा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us