/financial-express-hindi/media/post_banners/M4rSAQwIEHe9uXx2Gvhy.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FSNQNUsjFn7cJV5HEGRD.jpg)
Gold Price Per Gram Today: सोने कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया. हाजिर बाजार में भाव 502 रुपये की जोरदार उछाल के साथ 51 हजार के पार 51,443 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. हालांकि, चांदी की कीमतों में नरमी का रुख देखा गया. चांदी का हाजिर भाव गुरुवार को 69 रुपये की मामूली नरमी के साथ 62,760 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में तेजी देखी गई.
बुधवार को हाजिर बाजार में सोना 50,941 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था. वहीं, चांदी के दाम 62,829 रुपये प्रति किलो पर थे.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि हाजिर बाजार में सोने के भाव 51,000 के स्तर के पार गए गए. बीते सत्र के मुकाबले प्रति दस ग्राम कीमत में 502 रुपये का उछाल आया. इसके साथ ही सोने की कीमतों ने 51,443 का नया रिकॉर्ड बनाया.
बहुत महंगी हो चुकी है चांदी; खरीदने के पहले जरूर चेक करें शुद्धता, इन बातों का रखें ध्यान
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों 1875 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. जबकि सिल्वर 22.76 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया. पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच तानाव बढ़ने से सोने की कीमतों में मजबूती आई. वहीं, अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में निवेशकों ने निवेश को तरजीह दे रहे हैं.