/financial-express-hindi/media/post_banners/HwJj6X8M0piNaGWdMXiE.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में कमी आई है.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये की मजबूती के बीच आज सोमवार, 1 अगस्त को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 195 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ITC Q1 Results: आईटीसी ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे, मुनाफा 33.46% बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये हुआ
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 223 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 58,731 रुपये रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,954 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.11 पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,764 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.21 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में करीब 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ सोना कमजोर हुआ.
(इनपुट-पीटीआई)