/financial-express-hindi/media/post_banners/8y8pPpG1WJnMFe4uF1WW.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की मजबूती के बीच आज बुधवार 1 जून को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 353 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सरकारी पोर्टल GeM के ज़रिए खरीद कर सकेंगी सहकारी समितियां, कैबिनेट ने लिया फैसला
चांदी भी हुआ सस्ता
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 123 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,834 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,957 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
HDFC ने लेंडिंग रेट में फिर किया इजाफा, मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए महंगा हुआ होम लोन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 20 पैसे बढ़कर 77.51 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,836.44 डॉलर प्रति औंस और 21.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "कॉमेक्स में हाजिर भाव के साथ सोना बुधवार को लगभग 1,836 डॉलर प्रति औंस के करीब सपाट कारोबार कर रहा था. मजबूत डॉलर और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड यील्ड से सोने की कीमतों में तेजी आई."
(इनपुट-पीटीआई)