/financial-express-hindi/media/post_banners/qEkP2G93fnhsCM0vgvGC.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का असर आज यानी सोमवार, 13 जून को भारतीय बाजारों में भी नजर आया. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 321 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
New IPO: रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी Keystone Realtors लाएगी 850 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी प्रति किलो कीमत 874 रुपये कम हो गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,745 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,619 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.54 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “कॉमेक्स पर हाजिर सोने की कीमतों में 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ सोने की कीमतों में कमजोरी आई. डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ.”
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us