/financial-express-hindi/media/post_banners/NPTFickOSNrpB04WAvXV.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: रुपये की मजबूती के बीच आज यानी मंगलवार, 14 जून को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 547 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी प्रति किलो कीमत 864 रुपये कम हो गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,874 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,738 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Repo Rate बढ़ने के बाद ब्याज दरों में चौतरफा बढ़ोतरी, चेक करें प्रमुख बैंकों के रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर महज एक पैसे की तेजी के साथ 78.03 (प्रोविजनल) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 21.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में कल रात सोने में आई गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 547 रुपये टूट गई.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us