/financial-express-hindi/media/post_banners/n3xmS1Sa8PlIeQgh5Pfk.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये में सुधार के बीच आज सोमवार, 21 फरवरी को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोना 212 रुपये की गिरावट के साथ 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Vivo V23e 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 44MP का सेल्फी कैमरा, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल
चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 480 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 63,329 रुपये रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,809 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 212 रुपये टूट गया. कॉमेक्स में सोने में बिकवाली तथा रुपये में मजबूती से यहां सोना नीचे आया.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी भी मामूली नुकसान के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us