scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 191 रुपये हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम का भाव

Gold Rate, Silver Price Today: राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का रुख कर रहे हैं.

Gold Rate, Silver Price Today: राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का रुख कर रहे हैं.

author-image
FE Online
New Update
Gold, Silver Rate Today in India gold latest price per gram

India Bullion and Jewellers Association (IBJA) National President Prithviraj Kothari opined that gold price trend is rising and the market would soon reach newer high ideally in the next 2-3 years.

Silver Rate Today, Gold Rate Today राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का रुख कर रहे हैं.

Gold, Silver Rate Today in India: सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. विदेशी बाजारों में मजबूती रहने के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 191 रुपये उछल कर 39,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 943 रुपये चढ़कर 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी. जबकि, सोना 39,048 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना बढ़कर 1,491 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, "वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के साथ त्योहारी मांग से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपये बढ़ गया. पटेल ने कहा, "राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले अपनी पूंजी को कीमती धातु में रखना सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं."

सोने का वायदा भाव भी उछला

सोने का वायदा भाव भी मंगलवार को 105 रुपये उछलकर 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 2,306 लॉट में कारोबारी टर्नओवर में फरवरी अनुबंध वायदा भाव 105 रुपये यानी 0.27 फीसदी उछलकर 38,362 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.

Gold Price Bullion Market Bullion