/financial-express-hindi/media/post_banners/s74yH2x8hITghbfyQXlW.jpg)
Gold Rate Today: ग्लोबल बाजार में तेजी के बीच शादी-ब्याह की सीजन डिमांड ने घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल ला दिया. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zHIBxv2ntgtFvZNUEbxY.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: ग्लोबल बाजार में तेजी के बीच शादी-ब्याह की सीजन डिमांड ने घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल ला दिया. दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को शुद्ध सोने का भाव 116 रुपये बढ़कर 39,630 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी की बात की जाए तो इंडस्ट्रियल डिमांड ने इसके भाव भी बढ़ा दिए और यह 48,000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई.
चांदी 47,606 रुपये/किलोग्राम पर बंद
एचडीएफसी सिक्युरिटी के अनुसार, ग्लोबल बाजार में मजबूती रुख के बीच स्थानीय बाजार में 39,630 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 39,514 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी की भी मांग के अच्छे समर्थन से 454 रुपये चढ़कर 48,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 47,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
BHIM UPI से भी FASTag होगा रिचार्ज, Video से समझें पूरी प्रॉसेस
ग्लोबल बाजार में सोना 1,504 डॉलर/औंस
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉजिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि वैश्विक बाजार में तेजी तथा शादी विवाह के मौसमी मांग बढ़ने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 116 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,504 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.94 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
Input: PTI