/financial-express-hindi/media/post_banners/JIxXaM3aUBPcEDiCR4wv.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/jUsYzTYi07vFVfyWLdP5.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को विपरित रुख देखने को मिला. सोने में जहां तेजी देखी गई, वहीं चांदी के भाव गिर गए. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 44 रुपये चढ़ कर 39,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि चांदी 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गई.
पीटीआई के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि दिल्ली में सोना 24 कैरेट का हाजिर भाव 44 रुपये मजबूत हुआ. रुपये में उतार-चढ़ाव के बीच यह तेजी आई है.’’ इससे पिछले दिन सोने का भाव 39,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
दूसरी तरफ चांदी का भाव शुक्रवार को 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गया. बृहस्पतिवार को इसका भाव 48,204 रुपये पर टिका था.
ग्लोबल बाजार में भाव फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तथा चांदी, इन दोनों कीमती धातुओं में हल्का नुकसान हुआ. सोने के भाव 1,509 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 17.81 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई.
पटेल का कहना है कि वैश्विक निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर संशय के साथ साथ मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के करण बहुत सतर्क हैं. निवेश को लेकर उनकी रुख काफी सतर्कता भरा है. साल की समाप्ति पर अवकाश के कारण घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में निवेशकों की भागीदारी घटी है.