scorecardresearch

Gold Rate Today: रिकॉर्ड स्तर से 420 रु सस्ता हुआ सोना, अब इतने पर आया 10 ग्राम का भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold Rate Today: रिकॉर्ड स्तर से 420 रु सस्ता हुआ सोना, अब इतने पर आया 10 ग्राम का भाव

gold rate today on 7 january 2020 gold prices fell दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव पर सोने में मुनाफावसूली और रुपये में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने के साथ चांदी की कीमत भी 830 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एक दिन पहले सोमवार को यह 49,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत हो गया था. वैश्विक बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,568 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी घटकर 18.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर था सोने का भाव

सोमवार को सोना 41,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. HDFC सिक्योरिटीज के एडवायजरी प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि मजबूत रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मुनाफावसूली ने घरेलू दरों को प्रभावित किया. व्यापारियों को उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद त्यौहारी मौसम की शुरुआत और शादी ब्याह का मौसम शुरू होने से बाजार की मांग बढ़ेगी.

कमोडिटी में करना है निवेश: 2020 में गोल्ड हो सकता है सबसे अच्छा दांव, ये सौदे भी देंगे मोटा मुनाफा

Gold Price Silver Bullion Market