/financial-express-hindi/media/post_banners/YXCBAhFUzYwEttZuj7UP.jpg)
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव पर सोने में मुनाफावसूली और रुपये में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 420 रुपये घटकर 41,210 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने के साथ चांदी की कीमत भी 830 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एक दिन पहले सोमवार को यह 49,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत हो गया था. वैश्विक बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,568 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी घटकर 18.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर था सोने का भाव
सोमवार को सोना 41,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. HDFC सिक्योरिटीज के एडवायजरी प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि मजबूत रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मुनाफावसूली ने घरेलू दरों को प्रभावित किया. व्यापारियों को उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद त्यौहारी मौसम की शुरुआत और शादी ब्याह का मौसम शुरू होने से बाजार की मांग बढ़ेगी.
कमोडिटी में करना है निवेश: 2020 में गोल्ड हो सकता है सबसे अच्छा दांव, ये सौदे भी देंगे मोटा मुनाफा
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us