/financial-express-hindi/media/post_banners/50ptO9kGsJKr7RnCpjrf.jpg)
सोना 190 रुपये की तेजी के साथ 48,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
Silver, Gold Rate Today in India: रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 190 रुपये की तेजी के साथ 48,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 125 रुपये बढ़कर 70,227 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई.
पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,102 रुपये प्रति किलोग्राम था. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे कमजोर होकर 72.89 रुपये प्रति डॉलर रह गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,890 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि विदेशी जिंस बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद नीचे आ गया.