scorecardresearch

Gold Price Today : दिवाली बीतते ही हाजिर बाजार में चढ़े गोल्ड के दाम, चांदी भी हुई मंहगी-जानें क्या है वजह

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम और चढ़ सकते हैं. निवेशकों में महंगाई के खिलाफ हेजिंग के लिए गोल्ड का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर महंगाई काबू नहीं हुई तो गोल्ड के दाम और बढ़ेंगे.  

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम और चढ़ सकते हैं. निवेशकों में महंगाई के खिलाफ हेजिंग के लिए गोल्ड का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर महंगाई काबू नहीं हुई तो गोल्ड के दाम और बढ़ेंगे.  

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gold Price Today :  दिवाली बीतते ही हाजिर बाजार में चढ़े गोल्ड के दाम, चांदी भी हुई मंहगी-जानें क्या है वजह

महंगाई बढ़ने के साथ ही गोल्ड के दाम और तेज होने के आसार

दिवाली के दिन सोने-चांदी में तेज उछाल के बाद शुक्रवार को इनके दामों में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.03 फीसदी घटकर 47,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी के भाव घट कर 63,741 रुपये प्रति किलो पर आ गए.दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सोने की कीमतों में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1,800 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि हाजिर बाजार में सोने-चांदी के दाम चढ़ते दिखे.

हाजिर बाजार में गोल्ड चमका 

दिवाली के दूसरे दिन हाजिर बाजार में गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में तेजी दर्ज की गई.पांच नवंबर को 999 प्योरिटी वाले प्रति दस ग्राम गोल्ड की कीमत 47702 रुपये, 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 163 रुपये बढ़कर 47511 हो गई है. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम भी बढ़ गए हैं और अब प्रति दस ग्राम यह 43695 रुपये में मिलरहा है.750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 35777 हैं.  585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 96 रुपये बढ़कर 27906 हो गई है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 63551 रुपये है. 

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: मुहूर्त ट्रेडिंग में राकेश झुनझुनवाला ने कमाए 101 करोड़, महज पांच स्टॉक्स ने बिग बुल की कराई शानदार दीवाली

महंगाई बढ़ने के साथ ही गोल्ड की कीमत 

वहीं न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोने की कीमत आज 1,792.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. चांदी की कीमतें (Spot Silver Price) 0.1 फीसदी गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम और चढ़ सकते हैं. दुनिया भर में अर्थव्यवस्था में रफ्तार के साथ महंगाई भी बढ़ने लगी है. लिहाजा निवेशकों में महंगाई के खिलाफ हेजिंग के लिए गोल्ड का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर महंगाई काबू नहीं हुई तो गोल्ड के दाम और बढ़ेंगे.  

Gold Price World Gold Council