scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी में 190 रुपये का उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 513 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 513 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today

आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते आज गुरुवार 17 फरवरी को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 513 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 49,738 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,225 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

Airtel ने दिसंबर में जोड़े 4.75 लाख नए कस्टमर्स, लेकिन Jio और Vodafone Idea का ग्राहकों ने छोड़ा साथ

Advertisment

चांदी के भाव में भी तेजी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 190 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 63,222 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 63,032 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: SBI और HDFC बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें कौन कितना दे रहा है रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने की कीमत में 513 रुपये की तेजी आईच यह रुपये की मजबूती के बावजूद न्यूयॉर्क के एक्सचेंज कॉमेक्स सोने में की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप है.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,876 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी भी मामूली लाभ के साथ 23.58 डॉलर प्रति औंस पर थी.

(इनपुट- पीटीआई)

Gold Price Silver Gold