/financial-express-hindi/media/post_banners/XP3uQSJ3DkEOLPWf4Vbk.jpg)
आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड और रुपये में गिरावट के चलते आज मंगलवार, 22 फरवरी को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 552 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,518 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,966 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 1,012 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 64,415 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 63,403 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते जियो पॉलिटिकल तनाव के कारण जोखिम वाली संपत्तियों की धारणा प्रभावित होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 31 पैसे की गिरावट के साथ 74.86 रुपये प्रति डॉलर रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट के साथ न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरट सोने के हाजिर भाव में 552 रुपये की तेजी देखी गई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी भी तेजी के साथ 24.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत करीब 1,910 डॉलर प्रति औंस के लगभग थी, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us