/financial-express-hindi/media/post_banners/aAEX0UuEhMoPpwT8prM6.jpg)
आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते आज सोमवार, 14 फरवरी को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 478 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,519 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,041 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
Air India: Ilker Ayci होंगे एयर इंडिया के नए CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा संस बोर्ड ने दी मंजूरी
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 932 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 63,827 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 62,895 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 478 रुपये की तेजी आई है.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
(इनपुट- पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us