/financial-express-hindi/media/post_banners/1vItAw2bmCf3FM2Xpu8A.jpg)
आज सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: रुपये में गिरावट के चलते आज गुरुवार, 19 मई को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,027 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,951 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी में गिरावट
सोने के विपरीत, दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में गिरावट रही. इसकी कीमत में 710 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,224 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,934 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Income Tax Return: आपने भी फाइल नहीं किया ITR? तो FY 2022-23 में करना होगा ज्यादा TDS का भुगतान
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 77.72 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,812 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.33 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "COMEX में हाजिर सोने की कीमतों के साथ गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,812 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ.”
(इनपुट-पीटीआई)