/financial-express-hindi/media/post_banners/f4bhHWg0v8TKUWh38uQo.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: रुपये में कमजोरी से दिल्ली सराफा बाजार में सोना 133 रुपये उछलकर 41,292 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिवस में सोना 41,159 रुपये पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, चांदी भी 238 रुपये उछलकर 47,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो कि पिछले कारोबारी दिन में 47,039 रुपये पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 133 रुपये बढ़कर चल रहा था. दिन के कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 11 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था."
विदेश में कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों बढ़त के साथ क्रमश: 1,578 डॉलर प्रति औंस और 18.15 डॉलर प्रति औंस पर रहे. चीन में कोरोना विषाणु संकट को देखते हुए सोने में तेजी का रुख रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us