/financial-express-hindi/media/post_banners/m19OsnclcwJol1QWyShx.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: बाजार में कमजोर मांग के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 73 रुपये कमजोर होकर 39,882 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 39,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 156 रुपये टूटकर 47,910 रुपये किलो पर आ गई. इसका पिछला बंद स्तर 48,066 रुपये किलो था.
विदेश में रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना व चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में हल्की तेजी रही और इनके भाव क्रमश: 1,513.50 डॉलर प्रति औंस और 17.87 डॉलर प्रति औंस रहे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ‘‘छुट्टी के मौसम में कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में सिमटी रहीं और वैश्विक कारोबार में सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,513 डॉलर प्रति औंस हो गई.’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिका और पश्चिम एशिया के बीच तनाव के बाद निवेशकों की हेजिंग से सोने की कीमत में निरंतर धीमी गति की तेजी कायम रही.’’
2020 में भी दिखेगा इन शेयरों का दम! 2019 में साबित हुए हैं बाजार के बादशाह
सोने का वायदा भाव 60 रुपये टूटा
वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 60 रुपये टूटकर 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के फरवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 रुपये या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. इसमें 1,566 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 54 रुपये या 0.14 फीसदी के नुकसान से 39,119 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 77 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी की वायदा कीमत 55 रु गिरी
चांदी का वायदा भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 55 रुपये या 0.12 फीसदी के नुकसान से 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,534 लॉट का कारोबार हुआ. इसके अलावा चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये के नुकसान के साथ 47,380 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 43 लॉट का कारोबार हुआ।
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us