scorecardresearch

Gold Rate Today: सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव क्या है? खरीदारी से पहले जान लीजिए रेट

gold, silver rate: धनतेरस पर आमतौर पर सोने की खरीदारी का चलन है. दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव मामूली रूप से बढ़कर 50,200 के करीब दर्ज किया गया.

gold, silver rate: धनतेरस पर आमतौर पर सोने की खरीदारी का चलन है. दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव मामूली रूप से बढ़कर 50,200 के करीब दर्ज किया गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
gold price, gold rate, gold investments, bullion trade, yellow metal

A massive 40 per cent return in just half year supported by strong fundamentals gave a boost to the attractiveness of the metal for investors.

Gold, Silver price today: धनतेरस पर आमतौर पर सोने की खरीदारी का चलन है. दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव मामूली रूप से बढ़कर 50,200 के करीब दर्ज किया गया. ग्लोबल बाजारों में सपाट कारोबार के बीच घरेलू बाजार में 10 ग्राम शुद्ध सोने का हाजिर भाव 3 रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इससे पहले, मंगलवार को कारोबार सत्र में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 50,111 रुपये था.

इसी तरह, चांदी की कीमत भी हाजिर बाजार में 451 रुपये की बढ़त लेकर 62,023 रुपये प्रति किलो पर पहुमंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र भाव 61,572 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया था.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्युरिटी के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में मामूली बढ़त देखी गई. रुपये में कमजोरी का दबाव देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना की कीमतों पर मामली तेजी रही. सोने के भाव 1877 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. वहीं चांदी की कीमत 24.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट दर्ज की गई.

Dhanteras 2020: गोल्ड, डायमंड ज्वैलरी खरीदने का है प्लान; तनिष्क, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ब्रांड दे रहे ये ऑफर

गोल्ड की शुद्धता का मानक है कैरट

कैरट गोल्ड की शुद्धता का मानक है जैसे कि एक कैरट गोल्ड का मतलब होता है कि 1/24 फीसदी गोल्ड, अब आप 22 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड ले रहे हैं तो उसमें (22/24)*100 यानी 91.66 फीसदी गोल्ड है. इसी तरह 24 कैरट गोल्ड के आधार पर 22 कैरट या 18 कैरट गोल्ड के भाव तय होंगे. यह कैलकुलेशन आपको जरूर करनी चाहिए.

इसलिए सोने के गहने खरीदने जाने से पहले इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (ICGA) की वेबसाइट https://ibjarates.com/ पर जाकर ताजा भाव जरूर पता कर लें. इससे आप सावधान रहेंगे. अगर ये भाव आपको पता रहेंगे तो आपसे 22 कैरट या 18 कैरट के गोल्ड आभूषण खरीदने पर उतनी ही शुद्धता के पैसे देनें होंगे जितना आप खरीद रहे हैं. आईबीजीए की वेबसाइट पर दिए गए भाव देश भर में मान्य है. सोने की शुद्धता कैसे होती है निर्धारित?

Gold Price Dhanteras