scorecardresearch

Gold: सोना-चांदी हुए सस्ते, खरीदारी से पहले जान लें हाजिर भाव

Gold, Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

Gold, Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
New Update
Gold Price, silver, custom duty

COMEX gold was trading little changed near $1865/oz after a 0.7 per cent gain yesterday

Gold, Silver Rate today: कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सराफा हाजिर बाजार में सोने के भाव 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए. वहीं, चांदी का हाजिर भाव भी 736 रुपये घटकर 62,621 रुपये प्रति किलो पर आ गए.

सराफा बाजार में बीते कारोबारी सत्र सोने का भाव 48,807 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 63,357 रुपये प्रति किलो दर्ज किए गए थे.

Advertisment

एचडीएसी सिक्युरिटी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1836 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए. वहीं, चांदी 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर में रिकवरी के चलतमे गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखा गया.

एक्सपर्ट का मानना है कि जिस तरह से बाजार में इकोनॉमिक एक्टिविटीज बढ़ रही हैं, उससे लग रहा है कि साल के अंत तक प्रति दस ग्राम गोल्ड का भाव 47 हजार तक का स्तर दिखा सकता है. हालांकि अगर किसी भी वजह से वैक्सीन आने में और देरी होती है तो इसके भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है.

ट्रेन टिकट बुकिंग के तरीके में हुआ बदलाव! यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने दी जानकारी

कोरोना वैक्सीन की खबर का भी असर!

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक अनिश्चितता का माहौल बना और लोगों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड में निवेश बढ़ाया. हालांकि अब वैक्सीन आने की खबर से लोगों के बीच स्थिर इकोनॉमी का माहौल बन रहा है और नतीजतन गोल्ड से इतर इक्विटी मार्केट की तरफ निवेश बढ़ा.