scorecardresearch

Gold vs Silver: सोने से बेहतर क्यों है चांदी में निवेश? इसमें ज्यादा रिटर्न की क्या है वजह?

Gold vs Silver: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक घरेलू इक्विटी मार्केट करीब 8 फीसदी गिरा है लेकिन गोल्ड 5 फीसदी से अधिक और सिल्वर करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है.

Gold vs Silver: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक घरेलू इक्विटी मार्केट करीब 8 फीसदी गिरा है लेकिन गोल्ड 5 फीसदी से अधिक और सिल्वर करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Gold vs Silver which precious metal good for investment and why know here in details

मौजूदा परिस्थितियों में गोल्ड और सिल्वर दोनों में खरीदारी बढ़ रही है लेकिन सोने की तुलना में चांदी की चमक अधिक बढ़ी है. (Image- Pixabay)

Gold vs Silver: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलते दुनिया भर के बाजारों में गिरावट दिख रही है. इसके चलते निवेशक गोल्ड और सिल्वर जैसे विकल्पों में पैसे लगाना अधिक सुरक्षित मान रहे हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक घरेलू इक्विटी मार्केट करीब 8 फीसदी गिरा है लेकिन गोल्ड 5 फीसदी से अधिक और सिल्वर करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है. यहां देख सकते हैं कि गोल्ड और सिल्वर दोनों में खरीदारी बढ़ रही है लेकिन सोने की तुलना में चांदी की चमक अधिक बढ़ी है. इसकी सबसे बड़ी वजह इनका इस्तेमाल है. अभी एमसीएक्स गोल्ड प्रति 10 ग्राम 53890 रुपये (24 कैरट) और एमसीएक्स चांदी 71,000 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर है.

Gold and Silver Outlook: रूस-यूक्रेन की जंग से बढ़े सोने-चांदी के दाम, क्या हो मुनाफे की स्ट्रैटेजी और सही टारगेट प्राइस

चांदी की खपत लेकिन सोना फिर से बाजार में आता है वापस

Advertisment

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी का इस्तेमाल औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है जिसके चलते यह रिसाइकिल कम होता है जबकि फिजिकल सोने का इस्तेमाल गहने के तौर पर होता है जो बाजार में फिर से रिसाइकिल के लिए वापस आ सकता है. इस वजह से चांदी के भाव लगातार मजबूत हो रहे हैं. चांदी का इस्तेमाल मेडिकल इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विमेंट समेत कई इंडस्ट्रीज में होता है. वहीं चांदी का ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) और 5जी नेटवर्क में भी इस्तेमाल होता है और दोनों ही भविष्य में ग्रो करने वाले हैं. ऐसे में लंबे समय में गोल्ड की तुलना में चांदी की चमक अधिक बढ़ने के आसार हैं.

International Women’s Day: महिलाएं तेजी से हर फील्ड में बढ़ रही हैं आगे, अपने पैसों के मैनेजमेंट के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

सोने और चांदी को लेकर पॉजिटिव हैं एक्पर्ट्स

  • रूस और यूक्रेन की लड़ाई के चलते इक्विटी को भारी बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है जबकि कमोडिटीज मार्केट में तेजी दिख रही है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी यूरोपीय देश पर सबसे बड़ा हमला रूस ने यूक्रेन पर किया है जिसके चलते वैश्विक स्तर पर स्थितियां तेजी से बदल रही हैं. इसके चलते सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी का रूझान है.
  • रूस के खिलाफ पश्चिमी देश प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस वजह से वैश्विक ग्रोथ और महंगाई के मोर्चे पर आशंका जताई जा रही है और नतीजतन सोने और चांदी में तेजी दिख रही है.
  • मौजूदा अनिश्चित भू-राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों में गोल्ड और सिल्वर को लेकर निवेशकों का रूझान पॉजिटिव बना हुआ है.
Gold Price Silver