/financial-express-hindi/media/post_banners/5zJYbS16ObjvchG6QX6E.webp)
ग्लोबल ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने टॉप इंडियन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों की रेटिंग घटा दी है.
Infosys, TCS: ग्लोबल ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारत की टॉप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों की रेटिंग घटा दी है. ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड किया है. इन दिग्गज कंपनियों के शेयरों को पहले 'Buy' की रेटिंग दी गई थी, लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म ने इन्हें बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी का हवाला देते हुए इन्हें डाउनग्रेड किया है. हालांकि, गोल्डमैन ने आकर्षक वैल्यूएशन और कंपनी की ऑर्डर बुक में हाल ही में आई तेजी का हवाला देते हुए Wipro को Sell से Buy करने के लिए अपग्रेड किया है.
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
गोल्डमैन के एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा, "हमारा मानना है कि ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए आईटी सेवाओं में मंदी काफी अहम होगी." ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू ग्रोथ का डबल डिजिट में रहने का पूर्वानुमान पूरा होता नहीं दिख रहा है. गोल्डमैन ने कहा कि यह भारतीय आईटी कंपनियों के राजस्व की तुलना में EBIT मार्जिन पूर्वानुमानों पर 'अधिक आशावादी' बना हुआ है. भारत की टॉप आईटी सर्विस फर्मों ने कर्मचारियों के बोनस को फ्रीज करना या काटना शुरू कर दिया है. सैलरी स्ट्रक्चर पर कंट्रोल या एनुअल हाइक जैसी दिक्कतों की आशंका है. आपको बता दें कि कई आईटी कंपनियां ऊंची लागत के कारण अप्रैल-जून तिमाही में लाभ के अनुमान से चूक गई थीं.
क्या है टारगेट प्राइस
गोल्डमैन सैक्स ने इन्फोसिस को 1244 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इसका वैल्यूएशन अभी भी अधिक है. वहीं, टीसीएस की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसे 2611 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Sell की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने FY23-26E EPS पूर्वानुमानों को 5 प्रतिशत तक घटा दिया. इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने Wipro को Buy की रेटिंग दी है. इसके लिए 381 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है.
(Input- Reuters)