scorecardresearch

Gold , Silver Rate Today: सस्ता सोना खरीदने का मौका! जानिए प्रति 10 ग्राम कितना कम हुआ भाव

Gold Rate, Silver Price Today: सोने की ज्वैलरी की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है.

Gold Rate, Silver Price Today: सोने की ज्वैलरी की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gold , Silver Rate Today: सस्ता सोना खरीदने का मौका! जानिए प्रति 10 ग्राम कितना कम हुआ भाव

Silver Rate Today, Gold Rate Today सोने की ज्वैलरी की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है.

Silver, Gold Rate Today in India: सोने की ज्वैलरी की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है. सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इसकी बड़ी वजह दुनिया के बाजारों में आई नरमी है. सोमवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. सोने के भाव 281 रुपये और चांदी के दाम 712 रुपये प्रति किलो टूट गए.

Advertisment

नए टैक्स सिस्टम से बीमा कंपनियों की घटेगी कमाई! आपके निवेश पर ये होगा असर

चांदी 712 रुपये टूटी

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने का भाव 281 रुपये टूट कर 41,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले दिन के करोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 42,029 रुपये पर बंद हुआ था. चॉंदी भी प्रति किलो 712 रुपये टूट कर 47,506 रुपये पर आ गई. पिछला बंद भाव 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम था.

ELSS: 5 साल में यहां 1 लाख के बने 2 लाख, लेकिन नया टैक्स सिस्टम इस स्कीम को देगा झटका

ग्लोबल बाजार में भाव

पीटीआई के अनुसार, एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा दिल्ली सराफा के हाजिर कारोबार में 24 कैरेट के सोने का भाव 281 रुपये टूट गया. उनके अनुसार रुपये में नरमी के बावजूद सोने में यह गिरावट वैश्विक सराफा बाजार में नरमी के कारण रही. ग्लोबल बाजार में सोना नरमी के साथ 1,578 डालर प्रति औंस और चॉंदी 17.78 डालर प्रति औंस पर चल रही थी.

Gold Price Silver Bullion Market Bullion