scorecardresearch

लिस्टिंग के बाद भी सरकार के हाथ में रहेगा LIC का कंट्रोल: वित्त मंत्री सीतारमण

सरकार कानूनी बदलाव और विनियामक की अनुमति के बाद IPO लाएगी.

सरकार कानूनी बदलाव और विनियामक की अनुमति के बाद IPO लाएगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
लिस्टिंग के बाद भी सरकार के हाथ में रहेगा LIC का कंट्रोल: वित्त मंत्री सीतारमण

Government to retain management control in LIC after listing: finance minister nirmala Sitharaman Image: PTI

सरकार ने मंगलवार को कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद भी पॉलिसी धारकों के हितों की सुरक्षा के लिए वह इसके प्रबंधन नियंत्रण को अपने पास बरकरार रखेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार कानूनी बदलाव और विनियामक की अनुमति के बाद IPO लाएगी.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार प्रमुख शेयरधारक बनी रहेगी और प्रबंधन नियंत्रण उसके पास बना रहेगा ताकि पॉलिसी धारकों का हित संरक्षित हो सके.’’ वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों में कंपनियों को सूचीबद्ध करना कंपनी को अनुशासित करता है और वित्तीय बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराता है. साथ ही यह खुदरा निवेशकों को इस प्रकार सृजित संपदा में भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करता है.

नहीं घट रही बाजार हिस्सेदारी

उन्होंने इस बात को गलत बताया कि LIC की बाजार हिस्सेदारी कम हो रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2019 को पॉलिसियों की संख्या के आधार पर LIC का बाजार हिस्सा 74.71 फीसदी था, जो 31 जनवरी 2020 को बढ़कर 77.61 फीसदी हो गया. इस अवधि में प्रथम वर्ष प्रीमियम की आय 66.24 फीसदी से बढ़कर 70.02 फीसदी हो गई. वित्त मंत्री ने 2020-21 के आम बजट भाषण में सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले LIC को सूचीबद्ध कराने की घोषणा की थी.

RBI नहीं लाया है 1000 रु का कोई नया नोट, फर्जी है खबर

Finance Minister Nirmala Sitharaman Lic