/financial-express-hindi/media/post_banners/EpMLS2blL3BquNKJgD4Q.jpg)
LIC ने ओपेन मार्केट सौदों के जरिए कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. (File)
LIC Outlook: एलआईसी के शेयरों में आज लगातार 9वें दिन गिरावट रही और आज यह 709.70 रुपये के भाव पर बीएसई पर बंद हुआ है. यह 949 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर है. इसे लेकर अब सरकार भी चिंतित दिख रही है. हालांकि उसने इस गिरावट को अस्थायी बताया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एलआईसी का मैनेजमेंट इन पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि करेगा.
बिना मंजूरी नए प्रोडक्ट ला सकेंगी जीवन बीमा कंपनियां, जानिए इससे आपको क्या होगा फायदा
इश्यू प्राइस तक भी नहीं पहुंच सके LIC के शेयर
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के रिकॉर्ड साइज के आईपीओ की जब लिस्टिंग हुई तो पहले ही दिन इश्यू प्राइस के मुकाबले यह डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. तब से लेकर अब तक यह इश्यू प्राइस के समीप भी नहीं पहुंच पाया है और इसमें भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है. इसके शेयर 949 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे. हालांकि इसमें कुछ तेजी का रूझान दिखा लेकिन 920 रुपये के भाव तक ही पहुंच सका. अब तक यह 708.70 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर भी छू चुका है.
LIC में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की राय यहां पढ़ें
एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड बना रहा दबाव
एलआईसी के शेयरों में लगातार 9वें दिन बिकवाली की एक वजह एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड माना जा रहा है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ एक दिन पहले ही खुल जाता है लेकिन ने लिस्टिंग के दिन शेयर बेचकर मुनाफा नहीं कमा सकते हैं. इसकी बजाय उन्हें 30 दिनों तक का इंतजार करना होता है और एलआईसी के मामले में यह पीरियड 13 जून को यानी अगले हफ्ते सोमवार को समाप्त हो रहा है. इसके बाद वे शेयर बेच सकेंगे. आईपीओ के दौरान एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था लेकिन अब शेयरों में गिरावट के चलते यह महज 4.50 लाख करोड़ रह गया है यानी कि अब तक LIC के निवेशकों को 1.50 लाख करोड़ का झटका लग चुका है.
(Input: PTI)