/financial-express-hindi/media/post_banners/olE6ev2utZ2iRANxt4oL.jpg)
सेबी (SEBI) की पूर्व सदस्य माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
SEBI: सरकार ने सोमवार को सेबी (SEBI) की पूर्व सदस्य माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया. यह पहली बार है जब कोई महिला मार्केट रेगुलेटर सेबी का नेतृत्व करेगी. उन्हें सेबी के वर्तमान अध्यक्ष अजय त्यागी की जगह में नियुक्त किया गया है. बता दें कि अजय त्यागी का पांच साल का कार्यकाल आज यानी 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने तीन साल की अवधि के लिए बुच की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
कौन हैं माधबी पुरी बुच
सेबी की होल टाइम मेंबर (WTM) माधबी पुरी बुच को पहले बाजार नियामक सेबी द्वारा स्थापित एक नई टेक्नोलॉजी कमेटी का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया गया था. बुच सेबी की WTM के रूप में न केवल पहली महिला थीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर से भी पहली व्यक्ति थीं. उन्होंने ICICI बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में MD और CEO के पद पर भी रहीं. 2011 में वह ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल एलएलपी में शामिल होने के लिए सिंगापुर चली गई.
(इनपुट- पीटीआई)