/financial-express-hindi/media/post_banners/oI1Xylh7kHNhoe9jn6GV.jpg)
केंद्र ने सरकारी कंपनी नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC - National Seeds Corporation) की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार इसकी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाएगी. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM - Department of Investment and Public Asset Management) ने इस आईपीओ की बुक रनिंग और संबंधित कानूनी प्रक्रिया के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए बिड मंगाए गए हैं. NSC कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत काम करने वाली सरकारी कंपनी है.
मिनी रत्न है National Seeds Corporation
मर्चेंट बैंकरों और लीगल एडवाइजर्स नियुक्त होने के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2021 है. DIPAM के मुताबिक सरकार दो इनवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त करेगी, जो आईपीओ की प्रक्रिया को पूरी करेंगे. सरकार की नेशनल सीड्स कॉरपोरशन ( ( National Seeds Corporation)में 100 फीसदी हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान इस मिनी रत्न पीएसयू कंपनी ने 29.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. 31 मार्च 2020 तक इसकी नेटवर्थ 646.37 करोड़ रुपये की थी.
Sansera Engineering के आईपीओ की सेबी की मंजूरी, पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य
सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है. लेकिन अब तक एक्सिस बैंक ( Axis Bank), एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd ) और हुडको ( Housing and Urban Development Corp - HUDCO) में अपनी हिस्सेदारी बेच कर सिर्फ 8,368 करोड़ रुपये जुटाए हैं . सरकार की ओर से एलआईसी के लिए लाया जाने वाला आईपीओ सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इसके आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है.