/financial-express-hindi/media/post_banners/DRCuphjiFqQNml9q7lry.jpg)
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects) के शेयरों ने पिछले साल लिस्टिंग बाद से शानदार प्रदर्शन किया है.
GR Infraprojects: कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग फर्म जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects) के शेयरों ने पिछले साल लिस्टिंग के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के शेयरों में आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से अब तक 72% का उछाल देखने को मिला है. घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) को अभी इसमें और तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 1,775 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो कि आज के ओपनिंग प्राइस (1,440 रुपये प्रति शेयर) से लगभग 21% ऊपर है. ब्रोकरेज फर्म को जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स से आने वाले समय में कंस्ट्रक्शन स्पेस में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
21 फीसदी तेजी की उम्मीद
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक इंटीग्रेटेड रोड EPC कंपनी है जिसे भारत में 15 राज्यों में अलग-अलग रोड/हाइवे प्रोजेक्ट्स के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का अनुभव है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि हाई गवर्नमेंट स्पेंडिंग के कारण कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मजबूती की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि FY20-FY25 में यह इंडस्ट्री 6% की CAGR से बढ़ेगा." ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि जीआर इंफ्रा की हाई ऑर्डर बुक, बेहतर एग्जीक्यूशन और अनुकूल इंडस्ट्री टेलविंड कंपनी के ओवरऑल ग्रोथ को आगे बढ़ाएंगे. ब्रोकरेड फर्म ने इसे Buy की रेटिंग दी है. उन्होंने आगे कहा, “हम इसके EPC बिजनेस को 15xFY24E EPS और HAM पोर्टफोलियो को 1x बुक वैल्यू पर महत्व देते हैं, ताकि यह 1,775 रुपये/शेयर के टारगेट प्राइस पर पहुंच सकें.”
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ ही एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके पियर्स जैसे केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग और पीएसपी प्रोजेक्ट्स को भी Buy रेटिंग दी है.
SBI ग्रुप अब ICICI बैंक में रख सकेगा 9.99% हिस्सेदारी, RBI ने दी मंजूरी
मजबूत ऑर्डर बुक
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के पास एक मजबूत और डायवर्सिफाइड ऑर्डर बुक पोजीशन है, जिसके चलते उम्मीद है कि अगले 2 वर्षों में इसमें एक सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिलेगा. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, “16,692 करोड़ रुपये की स्ट्रांग ऑर्डर बुक के साथ-साथ रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का ध्यान कंपनी के लिए अच्छा है.” फर्म की ऑर्डर बुक FY17-FY21 के दौरान 24% के सीएजीआर से बढ़ी है और मैनेजमेंट को आगे भी मजबूत ऑर्डर की उम्मीद है.
बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को रोड सेक्टर में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि 2006 से, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने 15 राज्यों में फैले 100 से अधिक रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. वर्तमान में कंपनी 27 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, "स्ट्रांग एग्जीक्यूशन क्रेडेंशियल्स और अपनी फाइनेंशियल व टेक्निकल क्वालिफिकेशन के चलते, GRIL बड़ी प्रोजेक्ट्स पर बोली लगाने में सक्षम है और कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के टिकट साइज तक के सिंगल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा सकती है."
(Article: Kshitij Bhargava)