scorecardresearch

इस इंफ्रा शेयर ने लिस्टिंग पर डबल किया था पैसा, अभी निवेश करें तो 31% मिल सकता है रिटर्न, मजबूत हैं फंडामेंटल

GR Infraprojects को हाल में कई अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिससे उसका ऑर्डरबुक मजबूत हुआ है. कंपनी का ऑर्डरबुक अभी 23000 करोड़ का है.

GR Infraprojects को हाल में कई अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिससे उसका ऑर्डरबुक मजबूत हुआ है. कंपनी का ऑर्डरबुक अभी 23000 करोड़ का है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
इस इंफ्रा शेयर ने लिस्टिंग पर डबल किया था पैसा, अभी निवेश करें तो 31% मिल सकता है रिटर्न, मजबूत हैं फंडामेंटल

इंफ्रा सेक्टर की कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. (image: pixabay)

GR Infraprojects Stock Price: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. हाल फिलहाल में आए कई आईपीओ को लेकर जहां निवेशकों को निराशा हुई है, वहीं GR Infraprojects उनके लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ. बाजार में हालिया गिरावट के बाद भी शेयर इश्यू प्राइस से 77 फीसदी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग डे पर इसने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था. फिलहाल कंपनी के ुंडामेंटल अभी भी मजबूत बने हुए हैं और आगे भी यह निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन बन सगकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 31 फीसदी के अपसाठड की उम्मीद लगाते हुए निवेश की सलाह दी है.

ऑर्डरबुक हो रहा है मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने GR Infraprojects के शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 1900 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1449 रुपये है, जिस लिहाज से इसमें आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी को हाल में कई अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिससे उसका ऑर्डरबुक मजबूत हुआ है. कंपनी का ऑर्डरबुक अभी 23000 करोड़ का है. इस मामले में कंपनी कंफर्टेबल पोजिशन पर है. कंपनी ने पावर T&D सेग्मेंट में भी कई बोली जीती है, जिससे इसका बिजनेस मजबूत होगा. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि FY21-24 के दौरान रेवेन्यू में 12 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं EBITDA मार्जिन 16-17 फीसदी रेंज में रहने का अनुमान है.

लिस्टिंग पर ही डबल कर दिया था पैसे

Advertisment

GR Infraprojects की शेयर बाजार में बीते साल 19 जुलाई को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने इश्यू प्राइस 837 रुपये रखा था, जबकि इसकी लिस्टिंग 105 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1700 रुपये पर हुई. वहीं यह लिस्टिंग डे पर इश्यू प्राइस से 1.9 फीसदी मजबूत होकर 1747 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर 1480 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से 77 फीसदी ज्यादा है.

GR Infraprojects एक इंटीग्रेटेड रोड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) कंपनी है जिसे देश के कई राज्यों में सड़क व हाईवे प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग और उन्हें बनाने का अनुभव है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है. कंपनी को सरकार के भारत माला प्रोजेक्ट का इस कंपनी को फायदा मिलेगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Infrastructure Stock Market Investment Investment Investment Portfolio