/financial-express-hindi/media/post_banners/9dClY8Sq5MNq1Y7cZMjz.jpg)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के लिए जून तिमाही बेहतर रहा है. (File)
Grasim Industries Profit & Revenue: ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के लिए जून तिमाही बेहतर रहा है. 3 महीने में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 2759 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2412 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 25 फीसदी घट गया है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 3,656 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है. अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी की आय भी 40 फीसदी बढ़ गई है.
आज कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी के करीब मजबूत होकर 1621 रुपये पर बंद हुआ. जबकि गुरूवार को यह 1600 रुपये पर बंद हुआ था. आज का हाई 1653 रुपये है, जबकि लो 1590 रुपये. 1 महीने में शेयर 16 फीसदी मजबूत हुआ है.
आय 28,042 करोड़
Grasim Industries की परिचालन से होने वाली आय भी जून तिमाही के दौरान करीब 41 फीसदी बढ़कर 28,041.54 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले की इसी अवधि में यह कंपनी की कुल आय 19,919.40 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर कंपनी की आय 2.7 फीसदी घटीमार्च तिमाही में कंपनी की आय 28,811 करोड़ रुपये रही थी. जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 24,393.95 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,853.28 करोड़ रुपये था.
स्टैंडअलोन मुनाफा 81 फीसदी बढ़ा
कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 81 फीसदी बढ़कर 809 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड EBITDA सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है. स्टैंडअलोन EBITDA सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 1364 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 805 करोड़ था. स्टैंडअलोन रेवेन्यू में बढ़ोतरी इसके VSF (विस्कोस स्टेपल फाइबर) बिजनेस में अधिक वॉल्यूम के वजह से हुआ, जिसे VSF और केमिकल बिजनेस में बेहतर रीयलाइजेशन द्वारा सपोर्ट मिला. कच्चे माल/इनपुट लागत में उछाल ने जून तिमाही के दौरान ओवरआल परिचालन मार्जिन को प्रभावित किया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us