scorecardresearch

GSP Crop Science अगले साल लाएगी IPO, 500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

कंपनी के मुताबिक आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार के लिए किया जाएगा.

कंपनी के मुताबिक आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार के लिए किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
GSP Crop Science

एग्रो-केमिकल फर्म जीएसपी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड (GSP Crop Science) अगले साल अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है.

GSP Crop Science IPO: एग्रो-केमिकल फर्म जीएसपी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड (GSP Crop Science) अगले साल अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भावेश शाह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए फंड की जरूरत है. इसलिए वह जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बना रही है.

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने 2 मल्टीबैगर शेयरों पर लगाया दांव, 1 साल में दे चुके हैं 158% तक रिटर्न

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

Advertisment

कंपनी गुजरात के दाहेज में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना और एक नई प्रोडक्शन लाइन स्थापित करना चाहती है. भावेश शाह ने बताया कि IPO के ज़रिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इसके लिए किया जाएगा. जीएसपी क्रॉप साइंस के होल-टाइम डायरेक्टर तीर्थ शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हुआ है और अपने विस्तार योजनाओं के लिए कंपनी आईपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है.

जानिए कंपनी के बारे में

अहमदाबाद स्थित जीएसपी क्रॉप साइंस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी. यह कंपनी टेक्नोलॉजी ग्रेड इनग्रेडिएंट्स बनाती है और कीटनाशकों, कवकनाशी और जड़ी-बूटियों, इंटरमीडिएट्स, बायो पेस्टिसाइड्स, सीड-ट्रीटमेंट केमिकल और पब्लिक हेल्थ प्रोडक्ट तैयार करती है. भावेश शाह ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम IPO के शुरुआती स्टेज में हैं. आईपीओ के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे."

Car Discounts Offer: Renault की कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, बचा सकते हैं 94 हजार रुपये

राजस्व में 15-20% की बढ़ोतरी की उम्मीद

भावेश शाह के मुताबिक कंपनी की आय सालाना आधार पर बढ़ी है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू 1,350 करोड़ रुपये रही, जो उसके पिछले साल 1,000 करोड़ रुपये रही थी. उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की सालाना रेवेन्यू में करीब 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. फिलहाल जीएसपी क्रॉप साइंस की तीन यूनिट्स हैं, जिनमें दो गुजरात में और एक जम्मू में हैं. चौथी यूनिट की स्थापना दाहेज में किए जाने की योजना है, जिसकी अधिकांश बिक्री महाराष्ट्र से होती है. इसके बाद गुजरात और अन्य राज्यों का नंबर आता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo