/financial-express-hindi/media/post_banners/QFIYcucuq9pBlPc8b4ZE.jpg)
अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है.
Strong Ecosystem for Startups: अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट जारी की है जहां स्टार्टअप शुरू करने वाले नए उद्यमियों के लिए अच्छा माहौल है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्टअप के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में गुजरात, मेघालय और कर्नाटक जैसे राज्य आगे हैं. इसके अलावा, इस लिस्ट में केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना को टॉप परफॉर्मर के रूप में रखा गया है. अगर आप नया स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो इन राज्यों में इसकी शुरूआत कर सकते हैं.
पीयूष गोयल ने जारी की लिस्ट
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार को राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की. इसमें कुल 24 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया है. उन्हें पांच कैटेगरी में बांटा गया है - बेस्ट परफॉर्मर, टॉप परफॉर्मर, लीडर्स, एस्पायरिंग लीडर्स और इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम. यह रैंकिंग उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम डेवलप करने के लिए की गई पहल पर आधारित है.
(इनपुट-पीटीआई)